(सत्ता की शान)
लखनऊ 19 नवम्बर भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण के तत्त्ववधान में आज 19 नवम्बर 2022 को विश्व धरोहर सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भारत में विश्व घरोहर स्थलों ध्स्मारकों के साथ लखनऊ मण्डल के स्मारकों की विशेष झलक के शीर्षक पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन लखनऊ के संरक्षित समारक जनरल कोठी में किया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि- लेखक, इतिहासकार प्रोफेसर डा सनोबर हैदर, विभागध्यक्ष, इतिहास विभाग, महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त छायाचित्र प्रदर्शनी का उदघाटन कर शुभारंभ किया।महाराजा बिजली पासी के इतिहास विभाग एवं एनसीसी के छात्रगणों ने जनरल कोठी परिसर में ही भारतीय पुरातत्व सर्वे के द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं पुरस्कार प्राप्त किये। इस अवसर पर डा हैदर ने छात्रों एवं भारतीय पुरातत्व सर्वे के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अपने स्मरकों एवं सांस्कृतिक विरासातों की रक्षा करने की आवश्यकता और महत्त्व पर प्रकाश ड़ालते हुए संवैधानिक प्राविधानों का उल्लेख किया और बताया कि सांस्कृतिक विरासतों की रक्षा करना हर भारतीय का नैतिक कर्तव्य है, एवं इसके लिए किसी दिवस विशेष की आवश्यकता नहीं होती, वरन ये हर दिन, हर समय हम सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डा हैदर ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को अपने द्वारा लिखित पुस्तक छतर मंजिल, ए पैलेस बाय द रिवर भेंट की।