(सत्ता की शान)
लखनऊ 19 नवम्बर लखनऊ। खालिद रहमान पत्रकारिता जगत का एक ऐसा नाम जिसने अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता व खूबसूरत लेख से लोगो को अपना दीवाना बना लिया। खालिद रहमान के लिए यह कहा जाता है जो खालिद रहमान को नहीं जानता वो पत्रकार नहीं हो सकता। हर वक्त चेहरे पर मुस्कान लिए नेक दिल, इमानदार सबके साथ हर मुश्किल में खड़े हो जाने वाला शख्स, छोटा हो या बड़ा सब को सम्मान देते थे। ऐसी बेमिसाल शख्सियत अब हम लोगों के बीच नहीं रहे । जहां लोगों ने उनको ढेर सारा प्यार दिया तो वही उन्हीं के अपनों ने उन्हें मौत के किनारे लाकर छोड़ दिया। 14 नवंबर को लफ्जों का खजाना रखने वाला इस दुःखभरी दुनिया को छोड़ कर चले गए। उसी कड़ी में शुक्रवार को उनके चाहने वालों ने उनके ईसाले सवाब के लिए एक मजलिस का आयोजन कराया गया। यह मजलिस हैदरगंज स्थित कर्बला मलका जहां में रखी गई थी इस मजलिस को मौलाना शाहबात ने खिताब फरमाया। उनके चाहने वालो ने मजलिस के बाद वहां पर आए हुए तमाम लोगों को मरहूम खालिद रहमान की मनपसंद कलम को बाटा गया।
पत्रकार मरहूम खालिद रहमान की याद में कर्बला मलका जहां में ईसाले सवाब की मजलिस सम्पन
