(सत्ता की शान)
लखनऊ 19 नवम्बर प्रदेश में इस समय 11.54 लाख उपभोक्ताओं के घर-प्रतिष्ठानों में पुरानी तकनीक वाले प्रीपेड मीटर लगे हैं। आदेश के तहत ये सभी मीटर अपग्रेड किए जाएंगे। बताया जाता है कि कार्पोरेशन प्रबंधन के इस फैसले से प्रीपेड मीटर में सबसे ज्यादा आने वाली जंपिंग की शिकायत दूर होगी। 4जी के जमाने में 3जी तकनीक पर आधारित प्रीपेड मीटर की वजह से तमाम उपभोक्ताओं ने मीटर के तेज चलने और अधिक बिल आने की शिकायतें की थीं। उन्हें बिल रिचार्ज करने में भी दिक्कत आती है। इसके अलावा यदि कनेक्शन कटता है तो पैसा जमा करते ही तत्काल आपूर्ति शुरू नहीं हो पाती है। इसमें काफी समय लग जाता है। सके लिए उत्तर प्रदेश पावर कसरपोरेशन प्रबंधन ने प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी प्रा. लि. को पुरानी तकनीक वाले प्रीपेड मीटरों को 4जी तकनीक में अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं। मीटर अपग्रेड होने के फायदे मीटर में जंपिंग की समस्या दूर होगी अधिक बिल आने की समस्या से निजात मिलेगी बिल जमा होते ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी बिलिंग सिस्टम की खामियां दूर होंगी नेटवर्किंग की गड़बड़ी दूर होने से रिचार्ज आसानी से होगा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार की तरफ से इस संबंध में कंपनी के सीईओ को पत्र भेजकर तत्काल कार्यवाही के लिए कहा गया है। इस निर्देश की खास बात यह है कि मीटर अपग्रेड करने के बदले उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
पावर कार्पोरेशन ने दिए निर्देश अपग्रेड होंगे बिजली के प्रीपेड मीटर
