तेज आवाज वाले पटाके न जलायें ज्वाइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया


(सत्ता की शान)
लखनऊ 21 अक्टूबर दीपावली के पर्व पर जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने सुरक्षा व्यवस्था के किये कड़े इंतेजाम किये है। जाइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया ने दीपावली की बधाई देते हुये जनता से की अपील की है की तेज आवाज वाले पटाके न जलायें और कहा की त्योहार में मार्केट में पूरी तरीके से पुलिस मुस्तैद रहेगी पालीगान और पीआरवी को भी जाइंट कमिश्नर कड़े निर्देश दिए हैं आग से बचने के लिए शहर के अंदर दुकानें लगाना प्रतिबंध कर दिया गया है , खुले स्थानों पर पटाखा बेचने की अनुमति दी गई है और कहा की फायर विभागों से रिपोर्ट मिलने के बाद ही पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस दिया गया है घर में बच्चों को बड़े पटाखे ना जलाने दे, और खास कर ग्रीन पटाखे न जलाने की सलाह दी हैं दीपावली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जाइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया ने सभी को मुबारकबाद भी दी है।