शोध छात्र-छात्राओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांटे टैबलेट

लखनऊ 21 अक्टूबर ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के में शोधार्थियों को टैबलेट प्रदान किया। योगी आदित्यनाथ सरकार का लक्ष्य तकनीक के माध्यम से कार्यक्षमता में वृद्धि करने का हैमुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी घोषणा की। उन्होंने मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के शोधार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्लाक तथा जिला स्तर पर अच्छा काम करने वाले शोधार्थियों को प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं में भी काम करने का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं इसको उम्र में छूट देने के साथ ही अतिरिक्त लाभ देकर सरकारी सेवा में काम करने का अवसर मिलेगामुख्यमंत्री ने कहा कि इन 100 शोधार्थियों को शासकीय सेवा में निश्चित वेटेज दिया जाएगा। उन्हें आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। गांवों के बाद अब नगर क्षेत्र में भी सरकार फेलोशिप का यह प्रयोग करेगी। प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए भी हमें कुछ फेलो रखने होंगे। उन्हें निवेशकों के साथ जोड़ा जाएगालोक भवन के हाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सौ आकांक्षात्मक विकासखंडों में शुरू की गई मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत चयनित शोधार्थियों को आज टैबलेट प्रदान किया। शोधार्थियों का चयन मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत किया गया है।इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद थे