किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और JHPIEGO CORPORATION के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एम्0ओ0यू0) हस्थाक्षरित किया गया

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक13.09.22को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और JHPIEGO CORPORATION के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एम्0ओ0यू0) हस्थाक्षरित किया गया | इस एम्0ओ0यू0 पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डा0)बिपिन पुरी एवं JHPIEGO CORPORATION के कंट्री डायरेक्टर – डा0सोमेश कुमार, कंट्री डायरेक्टर ने हस्ताक्षर कर इस समझौते को अपनी स्वीकृति प्रदान की |

शोध कार्यों पर मिलकर करेंगे काम
इस एम्0ओ0यू0 के तहत दोनों संस्थान आपसी समन्वय स्थापित कर चिकित्सा एवं स्वास्थ के छेत्र में प्रशिक्षण , प्रयोगशाला कार्य तथा शोध कार्यों को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे | सार्वजनिक स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में चिकित्सा कर्मचारियों की क्षमता निर्माण और कार्यान्वयन एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य, नवाचार और हस्तक्षेप के उल्लिखित क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान रहेंगे | पाथ और केजीएमयू की मुख्य दक्षताओं और विशेषज्ञता को दर्शाते हुए साक्ष्य आधारित, लागत प्रभावी कार्यक्रम गतिविधियों और तकनीकी सहायता का विकास, समर्थन और कार्यान्वयन करेंगे |
इस अवसर पर मुख्य रूप से किंगजार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 विनीतशर्मा,प्रो0आर0के0गर्ग,अधिष्ठाता न्युरोलोजी विभाग, डा0 शीतल वर्मा उपस्थित रहे |