प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक13.09.22को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और JHPIEGO CORPORATION के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एम्0ओ0यू0) हस्थाक्षरित किया गया | इस एम्0ओ0यू0 पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डा0)बिपिन पुरी एवं JHPIEGO CORPORATION के कंट्री डायरेक्टर – डा0सोमेश कुमार, कंट्री डायरेक्टर ने हस्ताक्षर कर इस समझौते को अपनी स्वीकृति प्रदान की |
शोध कार्यों पर मिलकर करेंगे काम
इस एम्0ओ0यू0 के तहत दोनों संस्थान आपसी समन्वय स्थापित कर चिकित्सा एवं स्वास्थ के छेत्र में प्रशिक्षण , प्रयोगशाला कार्य तथा शोध कार्यों को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे | सार्वजनिक स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में चिकित्सा कर्मचारियों की क्षमता निर्माण और कार्यान्वयन एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य, नवाचार और हस्तक्षेप के उल्लिखित क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान रहेंगे | पाथ और केजीएमयू की मुख्य दक्षताओं और विशेषज्ञता को दर्शाते हुए साक्ष्य आधारित, लागत प्रभावी कार्यक्रम गतिविधियों और तकनीकी सहायता का विकास, समर्थन और कार्यान्वयन करेंगे |
इस अवसर पर मुख्य रूप से किंगजार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 विनीतशर्मा,प्रो0आर0के0गर्ग,अधिष्ठाता न्युरोलोजी विभाग, डा0 शीतल वर्मा उपस्थित रहे |