चौक में मूर्ति तोड़ने पर मौलाना सय्यद फज़लुल मन्नान रहमानी ने सख्त अल्फाजों में निंदा की

(सत्ता की शान) 8 सितंबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौक थाना क्षेत्र स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में मूर्ति तोड़ने वाला तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, जिस समय मूर्ति को तोड़ा, उस वक्त आरोपी नशे की हालत में था।आरोपी मूल रूप से सीतापुर का निवासी है, जो लखनऊ में किराये के मकान में रहता है।
चौक थाना क्षेत्र स्थितलेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में जो मूर्तियां तोड़ी गई है शाही इमाम मुत्तावली सज्जादा नशीन, टीले वाली मस्जिद लखनऊ मौलाना सय्यद फज़लुल मन्नान रहमानी ने उसकी सख्त अल्फाजों में निंदा की और वहा के पुजारी प्रबन्धक और जिम्मेदारों से मुलाकात करके उनके दुख दर्द में शरीक हुए और कहा की जिसने भी ये निंदनीय कार्य किया है उसको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए