प्रेस विज्ञप्ति
*आम आदमी पार्टी, शिक्षक प्रकोष्ठ, लखनऊ का हुआ विस्तार: “शिक्षक का हो सम्मान, शिक्षा सब को एक समान”*
आज दिनांक 12 /9 /2022 शाम 5:45 बजे, *आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ लखनऊ* की एक बैठक आहूत की गई जिसमें उत्तर प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के सम्मानित नेतागण उपस्थित रहे, मुख्य रूप से अजय गुप्ता जी, एस.के.एस. राठौर साहब, दुर्गेश कुमार चौधरी जी, अफरोज आलम जी, राजीव कुमार पांडे जी, डॉ मुकेश यादव जी, प्रतिभा मौर्या जी एवं बबीता वर्मा जी ने पार्टी की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति नीतियों के बारे में तथा वर्तमान परिस्थिति में राजनीति के स्वरूप, गुजरात चुनाव एवं पंजाब में 100 मोहल्ला क्लीनिको की स्थापना एवं आम आदमी पार्टी के स्वर्णिम भविष्य के ऊपर संबोधन दिया। *लखनऊ जिला शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार* ने अपने स्वागत संबोधन में शिक्षक प्रकोष्ठ, आम आदमी पार्टी लखनऊ के विस्तार की रूपरेखा बताई। आज आज निम्न साथियों ने शिक्षक प्रकोष्ठ लखनऊ ,आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया:
1 वीरेन्द्र प्रताप सिंह
2 सहदेव शर्मा (सचिन)
3 प्रमोद कुमार मौर्य
4 नीलम मौर्य
5 डॉ. उधम सिंह
6 असजद हुसैन आदि बहुत सारे साथियों ने पार्टी में एवं माननीय अरविंद केजरीवाल की नीतियों में आस्था जताई।