महिला नें लगाया अपने पति व ससुराल वालो पर मारपीट का व दहेज की मांग करने का आरोप
मामला ठाकुरगंज का पुलिस पे लगाया कार्यवाही न करने का आरोप
( सत्ता की शान)
लखनऊ ३० अगस्त थाना टाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत गुड़िया गुप्ता नाम की महिला की कुछ ही महीने गौरव गुप्ता नाम के व्यक्ति से शादी हुई थी। गुड़िया गुप्ता ने अपने पती व ससुराल वालो पर मारपीट का व दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है गुड़िया गुप्ता ने बताया की शादी के एक हफ्ते बाद से हमें मारता था और दार्चर करके दहेज की मांग करता था गुड़िया गुप्ता ने बताया की टार्चर करने पर एक हमारे परिवार ने एयर कंडीशन दे दिया था लेकिन उसके बावजूद भी लगातार हमको मारता पीटता रहता है और कहा की अभी २ दिन पहले ही बेल्टों से मार
कर जान से मारने की कोशिश करी थी गुड़िया गुप्ता ने बताया की अब २ लाख रूपये व गाडी की मांग को लेकर हमें मार रहे थे कोशिश करके जान बचाकर अपने हम भाग के आयें है जिसकी तहरीर ठाकुरगंज पुलिस को दी है लेकिन पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जाय और मुजरिमो को जेल भेजा जाय।