*व्यावसायिक सम्पत्तियों की नीलामी में सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त, लखनऊ करेगी निवेशकों के साथ बैठक*
लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी बड़ी व्यावसायिक सम्पत्तियों को काॅरपोरेट कंपनियों की तर्ज पर बेचने जा रहा है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं में अनिस्तारित व्यवसायिक सम्पत्तियों को पूरी ब्राॅडिंग के साथ नये सिरे से लांच किया जा रहा है। व्यावसायिक सम्पत्तियों के निस्तारण में सहभागिता बढ़ाने के लिए प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त, लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब द्वारा दिनांक- 01.09.2022 को प्रदेश व देश के प्रमुख निवेशकों, उद्यमियों व बिल्डरों के साथ प्राधिकरण भवन में अपराह्न 10:30 बजे से बैठक की जाएगी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण के इतिहास में इस तरह का प्रयास पहली बार किया जा रहा है, जिसमें नीलामी में सहभागिता बढ़ाने के लिए उद्यमियों, बिल्डरों व निवेशकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। इसमें निवेशकों के समक्ष प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त ग्रुप हाउंसिंग, शाॅपिंग माॅल/मल्टीप्लेक्स, होटल, सिटी क्लब, पेट्रोल पम्प, स्कूल, टेक्निकल एजुकेशन भूखण्ड, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, कन्वीनिएंट शाॅप एवं मिश्रित भू-उपयोग की सम्पत्तियों का प्रेजेन्टेशन दिया जाएगा। इसके साथ ही सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक निवेशकों को साइट विजिट भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक सम्पत्तियों के निस्तारण के लिए बेहतर मार्केटिंग नीति के तहत कार्य करते हुए सम्पत्तियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है।
प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि व्यावसायिक भूखण्डों की ई-नीलामी दिनांक 17.10.2022 को की जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए दिनांक 01.09.2022 से 30.09.2022 तक पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) खोला जा रहा है। इस ई-नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों कोे पंजीकरण कराने के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर लाॅगिन आईडी बनानी होगी। तत्पश्चात अपनी बनायी हुई आईडी से जिस सम्पत्ति की नीलामी में भाग लेना चाहते हैं, उसका चयन करना होगा। सम्पत्ति का चयन करने के उपरांत नियमानुसार टोकन मनी/ई0एम0डी0 की धनराशि जमा करने के लिए ई-चालान बनाकर अपने बैंक से आर0टी0जी0एस अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से धनराशि जमा करके ई-नीलामी वाली तिथि को बोली लगायी जा सकती है।