जश्न ए आजादी का एहतिमाम पूरे जोश व खरोश मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली

जश्न ए आजादी का एहतिमाम पूरे जोश व खरोश से करे: मौलाना खालिद रशीद तीन दिवसीय आजादी मेले के सिलसिले में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के जिम्मेदारों की मीटिंग

लखनऊ, 10 अगस्त

इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के जिम्मेदारों की एक मीटिंग इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें “आजादी के अमृत महोत्सव” के विषय पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “आजादी मेले की तैय्यारियों का जायजा लिया गया। मीटिंग को खिताब करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि “आजादी के

अमृत महोत्सव के अवसर पर ईदगाह लखनऊ में तीन दिवसीय मेले का एहतिमाम किया गया है जिसका उद्घाटन 13 अगस्त को शाम 5:30 बजे और 14 और 15 अगस्त को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा जिसका बुनियादी उद्देश्य यह है कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर नई पीढ़ी को देश की आजादी की तारीख से सही तौर पर अवगत कराया जाए और लोगों को इस बात से अवगत कराया जाए कि कितनी महान कुर्बानियों के बाद हमारा यह देश आजाद हुआ है। जिसमें अनगिनत उलमा व अन्य धर्मों के लोगों ने अपना जान व माल सब कुछ कुर्बान कर दिया।

इस अवसर पर स्कूल, कालेज और मदरसों के विद्यार्थियों के मध्य आजादी के सम्बन्ध में विभिन्न विषयों पर तकरीरी मुकाबला, किवज मुकाबला और तिरंगा पेटिंग मुकाबला आयोजित किये जायेंगे। इस आजादी मेले में आजादी नुमाइश का भी विशेष एहतिमाम किया गया है। जिसमें प्रख्यात मुजाहिदीन आजादी उस दौर के अखबार और लखनऊ में जंग आजादी के केन्द्रों की तस्वीर और ऐतिहास को पेश किया जायेगा। मकतबा फरंगी महल व अन्य मकतबों की किताबों के स्टाल के साथ साथ कई समाजिक संस्थानों के स्टाल भी लगाये जा रहे हैं। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के महासचिव मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने कहा कि इस

आजादी मेले में यूनानी दवाओं के स्टाल के साथ साथ वैक्सीनेशन के बूस्टर डोज का भी कैम्प

लगाया जायेगा।

इस अहम् अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण समिति का स्टाल लगाया जायेगा इस में अल्पसंख्यकों से सम्बन्धित विभिन्न सरकारी स्कीमों से अवाम को अवगत कराया जायेगा। इस मेले में आने वाले लोगों की आसानी के लिए एक फूड कोट का भी एहतिमाम किया गया है जिसमें लखनऊ के जायकेदार खानों का भी लोग आनंद उठा सकेगे।

मौलाना खालिद रशीद ने अवाम से अपील की कि आजादी के इस जश्न को पूरे एहतिमाम और जोश के साथ मनाये और अपने घरों और मुहल्लों और दुकानों पर तिरंगा जरूर लगायें।

शुक्रिया

गुफरान अहमद आफिस सेक्रेट्री