हर प्रकार की कामयाबी शिक्षा में हैं: मौलाना खालिद रशीद शाहमीना प्राइमरी मैमोरियल स्कूल में बच्चों को पुस्तकें और बस्ते दिये गए

हर प्रकार की कामयाबी शिक्षा में हैं: मौलाना खालिद रशीद शाहमीना प्राइमरी मैमोरियल स्कूल में बच्चों को पुस्तकें और बस्ते दिये गए लखनऊ, 11 अगस्त।

इल्म जिन्दगी है, रौशनी हैं, तामीर व तरक्की का जीना है, ख़ुदा पाक को पहचानने का जरिया है। उसके विरूद्ध जिहालत मौत है, अंधेरा है, जवाल और पस्ती का कारण है, ख़ुदा पाक से दूरी और उसके आदेशों को ना जानने के कारण है।

इन ख्यालात का इजहार कायद मिल्लत मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने किया। वह आज शाह मीना मैमोरियल प्राइमरी स्कूल में गरीब व निर्धन बच्चों को निःशुल्क किताबें और स्कूल बैग बॉट रहे थे।

मौलाना फरंगी महली ने कहा कि इस्लाम धर्म ने तालीम के हासिल करने पर बहुत जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह दौर इल्म और साइंस का दौर है। इस लिए हम उम्मत मुस्लिमा के हर व्यक्ति से अपील करते हैं वह तालीम हासिल करने पर भरपूर ध्यान दें।

मौलाना फरंगी महली ने स्कूल के संस्थापक पीर जादा शेख राशिद अली मीनाई सज्जादा नशीन व मुतवल्ली दरगाह हजरत मखदूम शाह मीना शाह चौक लखनऊ की तरीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुसलमानों में तालीम को बढ़ावा देने के लिए मीनाई एजुकेशननल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी कायम की। उसके तहत यह स्कूल 2006 से तालीमी खिदमात अंजाम दे रहा है। यहाँ बच्चों से किसी भी किस्म की कोई फीस नही ली जाती हैं और न ही कोई सरकारी सहायता प्राप्त है। उन को यूनीफार्म ड्रेस, किताबें और बस्ते निःशुल्क दिये जाते हैं।

उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि इस तरह के तालीमी इदारे ज्यादा से ज्यादा कायम हो और उम्मत का हर व्यक्ति तालीम याफ्ता हो ।

इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक शेख राशिद अली मीनाई, प्रधानाचार्या रूही रहमान, अध्यापिकाओं में सै0 ताज फातिमह, शाहिदह बानो के साथ साथ इमरान कुरैशी, मो० फारूक खॉ, हाजी मो० कलीम खाँ, इरफान कुरैशी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

धन्यवाद

मो० मुईन