लहलहाते तिरंगे के साथ निकला 30 फीट ऊंचा अलम का जुलूस

मोहर्रम और आजादी का अमृत महोत्सव का संयुक्त आयोजन : *जन जागृति संगम न्यूज़ जगदीश राठौर * रतलाम /रतलाम जिले के जावरा में विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी शरीफ पर दुआ ए जेहरा ऑल हिंद* के बैनर तले मोहर्रम और आजादी का अमृत महोत्सव का संयुक्त आयोजन किया गया । करीब 30 फीट ऊंचे अलम के आगे लहलहाते तिरंगा के साथ शिया समुदाय का मोहर्रम का जुलूस मरहूम बाबा जावेद अली के तत्वाधान में निकाला गया । दुआ ए जहरा आल हिंद के संरक्षक नंद किशोर राठौर एवं अध्यक्ष गुलाम हैदर के नेतृत्व में जुलूस में मातमी दस्ते के साथ अलम के साथ मौजूद सैकड़ों लोग शामिल थे। जुलूस हैदरी इमामबाड़े से शुरू होकर मेहंदी कुआं तक जाकर वही समाप्त हुआ । लहलहाते तिरंगे झंडे के साथ अलम के जुलूस में वाइस प्रेसिडेंट जीशान हैदर, सेक्रेटरी गुलाम जाफर, ट्रेजरार सैयद साकिर हुसैन, ज्वाइंट सेक्रेट्री सरफराज अली, को ट्रेजरार सैयद अब्बास रिजवी के अलावा सदस्यगण अबूजर अली, जीशान हुसैन, तारुकअली, ताहिर अली काजमी, सैयद हैदर अली आबिदी एवं अरशद अली के अलावा सैकड़ों सिया समुदाय का शानदार सहयोग रहा । दुआ ए जेहरा के प्रेसिडेंट गुलाम हैदर (सोनू राणा) ने मीडिया को बताया कि आजादी के बाद पहली मर्तबा स्वतंत्रता दिवस का नायाब तोहफा अमृत महोत्सव के रूप में देश को मिला है । भारत देश ऐसा लोकतांत्रिक देश है जहां सभी धर्म एवं मजहब को अपने-अपने पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से मनाने की स्वतंत्रता है । इस देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको इस भाईचारे को हमेशा हमेशा के लिए बनाए रखना है तभी हम दुनिया में उन्नति कर सकेंगे । तिरंगा हम सब की आन बान और शान है और हम सबको इस तिरंगे पर गर्व करना चाहिए ।