खुद को दोस्तों द्वारा अपहरण कराकर फिरौती मागने वाले शातिर आरोपी शम्सी गिरफ्तार

एसएस आई सआदतगंज सैय्यद अहमद मेहदी जैदी नें किया विवेचना में उपहरण का आरोप फर्जी पाया
(सत्ता की शान)
लखनऊ 5 अगस्त थाना सआदतगंज पुलिस एवं क्राइम ब्रांच द्वारा थाना सआदतगंज से सम्बन्धित योजना के तहत अपने अपहरण कर फिरौती मागने वाले शातिर अभियुक्त शम्सी पुत्र अली मिया निवासी 390.142 बजीरबाग ढाल रुस्तम नगर थाना सआदतगंज लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा करते हुए डीसीपी ने बताया की 3 अगस्त को फरहीन फातमा पत्नी शम्सी पुत्र अली मिया निवासी रुस्तमनगर ने थाना सआदतगंज मे एक मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें फरहीन ने कहा था की 4-5 अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पति का उपहरण कर लिया गया है जिसकी विवेचना एसएस आई सआदतगंज सैय्यद अहमद मेहदी जैदी कर रहे थे विवेचना के दौरान यह प्रकाश में आया कि फरहीन फातमा का पति शम्सी अपने साथी मोहम्मद पुत्र समीर हैदर निवासी अहमदपुर पजाया दौलतगंज थाना ठाकुरंगज और शाहिद पुत्र तनवीर हैदर निवासी 456.374 सज्जादबाग कालोनी थाना ठाकुरंगज लखनऊ के साथ मिलकर अपने अपहरण की योजना बनायी और उस योजना के तहत उसने अपने साढू कौसर के द्वारा भेजे गये रुपयों को हड़पने की नीयत से शाहिद को पुलिस वाला बनाकर अपने आप को घर से उठवाया और अपने छोड़ने के बदले अपनी जान का डर शाहिद से अपने घर वालो को दिखाकर चार लाख रुपये अपने साढू कौसर की पत्नी निशा से अपने छोटे साढू नीशू से फिरौती के नाम पर मँगवाकर हड़प कर लिया। आरोपी (1) शम्सी पुत्र अली मियाँ निवासी 390.142 वजीरबाग ढाल रुस्तमनगर थाना सआदतगंज लखनऊ (2) मोहम्मद पुत्र समीर हैदर निवासी अहमदपुर पजाया दौलतगंज थाना ठाकुरगज लखनऊ (3) शाहिद पुत्र तनवीर हैदर निवासी 456.374 सज्जादबाग कालोनी थाना ठाकुरंगज लखनऊ वांछित चल रहे थे। आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी बजार खाला व एसीपी क्राइम थाना स्थानीय े टीम गठित की पुलिस टीम के काफी प्रयास के बाद वांछित आरोपी शम्सी को को मुखबिर की सूचना के आधार पर चैपटिया कालोनी के पास स्थित पार्क गिरफ्तार कर लिया गया है जसके कब्जे से फिरौती के 50,000 रुपये भी बरामद हुये है डीसीपी नें बताया की आरोपी के विरुद्ध नियामानुसार कार्यवाही की जा रही है।बाकी आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।डीसीपी ने बताया की पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस टीम को 20000 का इनाम घेाशित किया गया हैं