टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना क़ारी फज़लुल मन्नान वायज़ी के खिलाफ़ साज़िश की जा रही है : मौलाना डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी


मौलाना के खिलाफ़ सुन्नी वक्फ बोर्ड को दबाव में लेकर करवाई की जा रही है क्योंकि मौलाना सच और हक़ बयानी करते हैं । अभी टीले वाली मस्जिद के खिलाफ़ जो बवाल हुआ था , उस पर मौलाना ने बोल्ड क़दम उठाया था
सरकार को चापलूस और खुशामदी धर्म गुरु चाहिए , वो सच और हक़ बोलने वालों को पसंद नहीं करती । मौलाना फजलुल मन्नान ने हमेशा सुन्नी शिया इत्तेहाद के हक़ में और ज़ुल्म के खिलाफ़ खुल कर आवाज़ उठाई है

उम्मीद है उनको अदालत से इंसाफ़ मिलेगा और सच्चाई की जीत होगी । अहले सुन्नत जमाअत में टीले वाली मस्जिद से हमेशा हक़ और मुस्लिम इत्तेहाद के लिए आवाज़ उठाई गई है । मौलाना के वालिद ए मरहूम भी इसी लिए जाने जाते थे