लखनऊ, 27 जून। हनुमान सेतु स्थित लखनऊ के प्रथम 62 वर्ष पुराने योग केंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मानवता के लिए योग थीम के अनुरूप सफलतापूर्वक मनाया। केंद्र द्वारा इस वर्ष लगभग एक हज़ार नये सदस्यों को योग के प्रति जागरूक करते हुए योग का भरपूर प्रचार प्रसार किया गया।
यौगिक ट्रीटमेंट्स ने इस वर्ष भी कई संस्थानों के साथ सहयोग करके, जिम्मेदारी के साथ योग उपचार और चिकित्सा के क्षेत्र में अत्यधिक समर्पण और जुनून के साथ लगातार काम करते रहने का संकल्प दोहराया। योग गुरु सौमिल शर्मा ने बताया कि अधिकांशतः लोग यहां स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता सीखते हैं, साथ ही वे अपने रोगों का मूल्यांकन करते-कराते हुए लगभग 95 प्रतिशत सकारात्मक परिणाम प्राप्त करते हैं। योग एवम यौगिक संस्थान ने इस वर्ष, उत्तर रेलवे क्लब, जीएसटी निदेशालय, प्रवर्तन कार्यालय, कालीचरण पीजी डिग्री कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, भारतीय स्टेट बैंक, जीवन बीमा निगम, आकाशवाणी, दूरदर्शन, जय नारायण कॉलेज, चारबाग, अनुपमा फाउंडेशन सहित लखनऊ, बक्शी का तालाब, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर आदि शहरों की 50 संस्थाओं के साथ योगिक उपचारों के साथ योग का विस्तार कर रही हैं। इसके जरिए योग के सीखने वालों को रोज़गार भी मिला है।
यौगिक उपचार संस्थान में मुख्य गुरु सुधीर शर्मा के मार्गदर्शन में आज सुबह के सत्र में नियमित रुप से रविवार को होने वाले नि:शुल्क आत्म-शक्तिकार ध्यान सत्र का विशेष आयोजन किया गया। सौमिल शर्मा द्वारा शाम के सत्र में पहले सभी के लिए और फिर को महिलाओं के लिए विशेष योग व ध्यान सत्र का आयोजन किया गया।
निदेशक श्रीमती अरुणा शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दुष्प्रभावों से ग्रसित बहुत से लोगों ने यौगिक ट्रीटमेंट्स द्वारा लाभ पाया है, सभी को स्वस्थ और सुरक्षित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बताया कि योग हमारे अस्तित्व के तीनों आयामों- शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तरों पर काम करता है।