झुठी अफवाहों पे आवाम घ्यान न दे भाईचारा बनाये रखें मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली

लखनऊ 9 जून .इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह ने सत्ता की शान से बात करते हुए कहा शोशल मीडिया पे कुछ लोग फेक न्युज चला कर देश का महौल खराब करने की कोशिश कर रहें है मौलाना नें लखनऊ की आवाम से अपील की है कि कल जुमे को बंद होने का झूठा ऐलान सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है जिसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है इस लिए इस अफवाह पर बिलकुल ध्यान ना दे और देश की गंगा जमनी सभ्यता, धार्मिक रवादारी और आपसी भाई चारे की रिवायात पर अमल करते हुए अमन व शान्ति कायम रखें और कहा की जुमे की नमाज के बाद आवाम अपने सीघंे घर जाय या जो व्यपारी है। वह रोजाना की तरह नमाज के बाद जैसे अपनी दुकानें खोलते है वह वह अपनी दुकानें खेोले और आवाम ये यह भी अपील की है की शोशल मीडिया पे अगर कोई विवादित बाते शाया होती है तो नजरअंदाज करे न की उसको आगे भेजें