पड़ोसी ने दिखाई हिम्मत, औजार छोड़ भागे चोर

लखनऊ। राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। बेखौफ चोरों ने बन्द घर मे धावा बोल दिया। ठाकुरगंज के पीर बुखारा में पड़ोसी मोजिस रजा की जागरूकता की वजह से चोरों को उल्टे पांव भागना पड़ा। जानकारी के मुताबिक इजहार आबिदी का खाली घर देख चोरों ने शनिवार रात करीब 2:45 बजे धावा बोल दिया। देर रात पड़ोसी मोजिस रजा सोते समय अपने घर का सीसीटीवी कैमरा चेक कर रहे थे की उनकी नजर पड़ोसी के दरवाजे पर पड़ी। जब उन्हें संदेहास्पद हरकत देखी की चार बदमाश पड़ोसी का दरवाजा तोड़ रहे थे। यह देखते ही वे चोर-चोर चिल्लाते हुए दौड़ पड़े।

आवाज सुनते ही चारो चोर घबराकर वहां से भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों को तलाश रही है। इजहार हुसैन आबिदी के मुताबिक वह बेटी से मिलने तीन मई को चेन्नई गए हुए हैं। उन्होंने पुलिस को भेजी तहरीर में बताया कि शनिवार रात करीब 2:45 बजे चोरी की घटना पड़ोसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी। इसी बीच पड़ोसी मोजिस रजा ने सीसीटीवी कैमरे के मॉनिटर पर बदमाशों की हरकत देखी। वह चिल्लाए तो बदमाश चोरी के लिए लाए गए औजार छोड़कर भाग खड़े हुए। हालांकि चोरों ने गेट को तोड़ दिया था और अंदर दाखिल होने में कामयाब हो गए थे। अगर मोजिस रजा की नजर सीसीटीवी कैमरे से जुड़े मॉनिटर पर नहीं जाती तो चोर अपने मकसद में कामयाब हो जाते। मोजिस ने बदमाशों को काफी दूर तक दौड़ाया, लेकिन चारों बदमाश कोनेश्वर मंदिर की ओर से भाग निकले। इसके बाद रजा ने पूरे मामले की जानकारी फोन से मकान मालिक इजहार आबिदी को दी। वही मौके पर पहुचे राजा, वकार जरगाम व कलीम ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वही इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद्र के मुताबिक, चोरी करने आए बदमाश कुछ चुरा नहीं पाए हैं। इजहार हुसैन आबिदी द्वारा भेजी गई तहरीर में लोहे की रॉड से उनके गेट का ताला तोड़ रहे थे। पुलिस ने मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोजिस रजा और इजहार आबिदी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।