अमीनाबाद हनुमान मंदिर की आड़ में बन रही दुकानो पर चला नगर निगम का बुलडोज़र
लखनऊ, 05 मई। अमीनाबाद में नगर निगम क पार्क में अवैध निर्माण कराने वाले भूमाफिया मंदिर के ट्रस्टी अशोक पाठक की मंशा पर पानी फिर गया। अवैध तरीके से बनाये जा रहे अमीनाबाद हनुमान मंदिर पार्क के निर्माण को लखनऊ नगर निगम व पुलिस की मदद से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही चल रही है
निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से हुई थी शिकायत दरअसल, अमीनाबाद मंदिर पार्क में कई दिनों से निर्माण चल रहा था। आरोप था कि यह निर्माण वहां दुकानों के लिए हो रहा है। निर्माण कराने के लिए पार्क के बीच में फाउंटेन के पास तक कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था। पार्क को बचाने और वहां हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ पूर्व पार्षद विनोद सिंघल लगातार शिकायत कर रहे थे। अमीनाबाद श्रीशतचंडी यज्ञशाला मंदिर घंटाघर पार्क के पुजारी राम किशोर शुक्ला ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया था कि मंदिर की आड़ में पार्क में पूर्व मे भी दुकानों को बनाकर महंगे दामों में बेचा जा चुका है। निर्माण को लेकर गूलर का हरा पेड़ तक काट दिया गया था। मंदिर की आड़ में पार्क की सार्वजनिक संपत्ति पर दुकानें बन रही थी जिन्हें आज नगर निगम ने पुलिस के सहयोग से ध्वस्त किया जा रहा है।
अमीनाबाद हनुमान मंदिर की आड़ में बन रही दुकानो पर चला नगर निगम का बुलडोज़र
