आदर्श व्यापार मंडल ने व्यापारियों की मांगों को शामिल करने के लिए डा0 रीता बहुगुणा जोशी को 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा


(सत्ता की शान)
लखनऊ,,04 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल नें भा ज पा के घोषणा पत्र में व्यापारियों की मांगों को शामिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र समिति ष्की सदस्य एवं सांसद डा0 रीता बहुगुणा जोशी को 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार। मंडल (संबद्ध कनफेडरेशन अंफ आंल इंडिया ट्रेडर्स) ने व्यापारियों के 14 सूत्रीय मांग पत्र जारी करने के एक दिन बाद से प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को ष्मांग पत्रष् देने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन आफ आंल इंडिया ट्रेडर्स के प्रांतीय चेयरमैन संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डा0 रीता बहुगुणा जोशी से उनके डाली बाग स्थित आवास पर उनसे मिला तथा भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र समिति की सदस्य एवं सांसद डा0 रीता जोशी को प्रदेश के व्यापारियों की मांगों का 14 सूत्री मांग पत्र सौपा संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों की समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए तथा व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रदेशभर के व्यापारियों से राय मशवरा करके 14 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया है जिसमें प्रदेश में ष्ई कामर्स नीति बनाए जाने ष्व्यापारी नीति आयोगष् के गठन एवं ष्व्यापारी स्वास्थ्य बीमा योजना की मांग सहित 14 मुख्य मांगे हैं उन्होंने कहा जो प्रमुख राजनीतिक दल व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करेगा तथा सरकार बनने पर 3 माह में पूरा करने का विश्वसनीय वादा करेगा व्यापारी उस राजनीतिक दल को चुनाव में सहयोग करेंगे तथा अपनी ताकत झोकेंगे ष्मांग पत्रष् सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सांवरिया, नगर उपाध्यक्ष मोहित कपूर ,पी जी आई इकाई के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पीजीआई के पदाधिकारी कुंवर बहादुर, युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष गुप्ता , व्यापारी नेता पंकज अरोड़ा ,महेश गुप्ता, भूतनाथ मार्केट अध्यक्ष कमल अग्रवाल, सहित कई पदाधिकारी शामिल थे