(सत्ता की शान)
लखनऊ,04 दिसम्बर।वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा इनमें से दो कर्नाटक व चार राजस्थान के हैं। भय से समस्या का समाधान नहीं है। प्रदेश सरकार ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय है कि यह डेल्टा प्लस से कम खतरनाक है।यूपी के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोविड-19 के नए वैरीएंट ओमिक्रान से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह सक्षम है। इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। कोविड-19 के नए वैरीएंट ओमिक्रान से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह डेल्टा प्लस से कम खतरनाक है और सरकार इससे निपटने में पूरी तरह सक्षम है। पीजीआई, केजीएमयू व लोहिया संस्थान को इसकी जिनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश दे दिए गए हैं। खन्ना विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि सरकार कोरोना को न्यूनतम करने में सफल रही है। उन्होंने बताया कि ओमिक्रान के अब तक देश में छह केस सामने आए हैं।
ओमिक्रांन कम खतरनाक, हम इससे निपटने में सक्षम हैं चिकित्सा शिक्षा मंत्री
