र्टैक्टर ट्राली पलटने से चालक की दबकर मौत

(सत्ता की शान)
लखनऊ,09 नवम्बर। ट्रैक्टर ट्राली पलटी, चालक की दबकर मौत हो गयी। मोहनलालगंज लखनऊ रात्रि पहर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई पुलिस पंचनामा में जुटी।प्राप्त जानकारी के अनुसार उतरावां से ट्रैक्टर ट्राली पर भारी मात्रा में यूकेलिप्टस की हरी लकड़ी को सोमवार रात लगभग नौ बजे ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर चालक राम कुमार गोपाल खेड़ा प्लाई फैक्ट्री लेकर जा रहा था

 

 

कि ट्रैक्टर चालक रामकुमार पुत्र छत्रपाल आयु करीब 38 वर्ष निवासी पचैरी मजरा हुलास खेड़ा थाना मोहनलालगंज, लखनऊ का रहने वाला जैसे ही माधो खेड़ा के निकट पहुंचा था कि ट्रैक्टर ट्राली का हिच टूट जाने के कारण ट्रैक्टर पलट गया जिससे चालक रामकुमार उपरोक्त ट्रैक्टर के नीचे दब गया राहगीरों एवम् पड़ोसियों की मदद से ट्राली के नीचे दबे चालक को बाहर निकालकर सीएचसी मोहनलालगंज भेजा गया जहां पर चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया ।समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव का पंचनामा भरने में जुटी थी मौके पर परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।