मौलाना कल्बे जवाद पर हत्या का आरोप

(सत्ता की शान)
लखनऊ,09 नवम्बर। शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद पर लगा हत्या का आरोप, दिल्ली में हुई थी कलवा सूफी की हत्या, मृतक कलवा सूफी की पत्नी ने नोएडा में की प्रेस कान्फ्रेंस, दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने जारी किए हैं जमानती वारंट, मौलाना कल्बे जवाद और बहादुर के खिलाफ वारंट जारी किया है। जज देवेंद कुमार की कोर्ट में 10 नवंबर को होगी सुनवायी।