सीएम पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार

(सत्ता की शान)
लखनऊ,09 नवम्बर। कल्ली पश्चिम का रहने वाला आदिल ने सोमवार को आरोपित ने यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। सीएम योगी और अखिलेश यादव की फोटो लगाने के बाद आपत्तिजनक गाने के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवक को पीजीआइ पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित कल्ली पश्चिम का रहने वाला आदिल है। उसने एप के माध्यम से वीडियो में सीएम योगी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगाई। फोटो के बैकग्राउंड में उसने आपत्तिजनक वीडियो को भी एडिट करके लगाया। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में अभद्र गाना बज रहा था। चैकी प्रभारी ने द्वारा इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो देखा गया। इसके बाद आदिल के खिलाफ वैमनस्यता फैलाने और आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस सेल समेत कई टीमें लगाई गई। सर्विलांस और साइबर सेल के साथ थाने की पुलिस टीम की मदद से आरोपित की लोकेशन ट्रेस कर उसे मंगलवार सुबह क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया।