लखनऊ,06 नवम्बर। वसीम रिजवी द्वारा मोहम्मद साहब पर किताब लिखे जाने को लेकर मौलाना सैफ अब्बास ने जताई आपत्ति कहां किताब होनी चाहिए बैन और होनी चाहिए कारवाही। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि कल मैंने एक वीडियो देखा जिसमें वसीम रिजवी किसी मंदिर गये थे मंदिर में जाकर के उन्होंने बयान दिया उस बयान में उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में तौहीन की है और उनकी बेहुरमती की है जिसकी हम पूरी तरह से मजम्मत करते है। और कहा कि उन्होंने तमाम मुसलमानों के जज्बात को ठेस पहुंचायी है। मैं कहना यह चाहता हूं कि जिस तरह से वसीम रिजवी ने एक चार दिन पहले एक वीडियो डाला था सलमान नदवी के खिलाफ और उसमें उन्होंने कुछ लोगों की मजम्मत और निंदा की थी और क्यों निंदा की थी ये बताये। उन्होंने निंदा इसलिए उन लोगों की थी क्योंकि उन लोगों ने पैगम्बर इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा सअ की नाफरमानी की, एहलेबैत की अजमत का इंकार किया था और कुरआन की तौहीन कर रहे थे। मुखालफे कुरान जिस तरीके से वह नालत के मुस्तहक है उसी लाइन में आप भी खड़े हुए है। आपने भी देखा बतलाना यह चाहता हूं कि दुनिया के चक्कर में आखरत को खराब कर लिया है। यह बेहतर नहीं है हुकमते हिन्द से मांग करते है कि हमारे मुल्क के संविधान में किसी भी मजहब के ऊपर टिप्पणी करना पैगम्बर की शान में गुस्ताखी करना, इसकी कोई गुंजाइश नहीं है। हालांकि किताब बैन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं उस किताब का नाम भी नहीं लेना चाहता हूं क्योंकि जो उसमें नाम लिखा गया है वह भी तौहीन के हिसाब से नाम लिखा गया है।
वसीम रिजवी द्वारा मोहम्मद साहब लिखी किताब पर मौ. सैफ अब्बास ने जतायी आपत्ति
