ठाकुरगंज में दहेज की मांग न पूरी होने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
(सत्ता की शान)
लखनऊ,05 नवम्बर। ठाकुरगंज में दहेज की मांग न पूरी होने पर पति ने की पत्नी की हत्या, पति फरार। लड़की के घर में शोक का माहौल बना। जानकारी के मुताबिक फराह खान 28 वर्ष की शादी
अलीगढ़ निवासी सलमान नाम के व्यक्ति से लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी जो कि पेशे से ड्राइवर था, मृतका फराह खान शांति नगर बम्बे वाली सड़क स्थित मायके में रह रही थी, फरार का पति अलीगढ़ से अपनी साली की जिसकी मृत्यु हो गयी थी दो माह पहले। वह जनाजे में शामिल होने लखनऊ आया था। लगभग दो माह से वह फराह के साथ अपनी ससुराल में रह रहा था। लेकिन उसके मन में लालच बनी हुई थी जिससे उसने मौका पाकर अपनी पत्नी फराह खान की हत्या कर दी और घर से 1.5 लाख रुपये और अन्य कीमती सामान व निकाहनामा लेकर फरार हो गया। सास और लड़की के परिवार वालो ने लगाया मृतिका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी पुलिस ने आरोपी पर 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि मृतक के परिवारवालों ने अपने द्वारा दी हुई तहरीर में सलमान द्वारा ले गये पैसों व जेवर का जिक्र नहंी किया है। लेकिन मृतक के परिवारवालों से जब बात की गयी तो इंस्पेक्टर ठाकुरगंज द्वारा बताया गया है कि आपकी तहरीर में पैसों व जेवर का जिक्र नहीं दिया गया है।
मृतका के परिवारवालों ने इंस्पेक्टर की बात को खारिज करते हुए कहा कि स्थानीय चैाकी गये थे जब चैाकी इंचार्ज से हम लोगों ने पैसे व जेवर ले जाने की बात कही तो चैाकी इंचार्ज ने यह कहकर टाल दिया कि जब आरोपी मिल जायेगा तब धाराएं बढ़ायेंगे। आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।