प्रेस विज्ञप्ति
मौलाना सैफ अब्बास ने भी त्रिपुरा की घटना के साथ मीडिया की भी निंदा की
लखनऊ, 30 अक्टूबर, 2021ः मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने कहा है कि त्रिपुरा में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं. त्रिपुरा में जिस तरह से धार्मिक स्थलों और मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया गया, वह एक सोची समझी साजिश का नतीजा है। हमारे देश में जहां सभी धर्मों के लोग भाईचारा बढ़ाने की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ शरारती तत्व देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। समाज के दुष्मन के नापाक मंसूबों और जान-माल की इतनी बड़ी क्षति को न समझने वालों के खिलाफ त्रिपुरा की हुकूमत को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
हर मुल्क में खुफिया एजेंसियां हैं जिनकी जिम्मेदारी राज्य के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखने और सरकार को इसकी सूचना देने की होती है लेकिन त्रिपुरा के मामले में खुफिया एजेंसियां पूरी तरह विफल हो रही हैं.
मौलाना सैफ अब्बास ने मीडिया प्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के एक हिस्से में दंगे हो रहे हैं और धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है और लोगों को सड़कों पर खुलेआम मारा जा रहा हैं। जब कि मीडिया प्रतिनिधि मुंबई में एक फिल्मी स्टार के बेटे की रिहाई को महत्व दे रही है क्योंकि मीडिया को इसमें भी अपनी निजी फाएदा दिखाई दे रहा है। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि त्रिपुरा में जो हुआ उसके दोषियों को बेनकाब करें।