अब सब्जी भी बेचेगा नगर निगम

कुछ सब्जियों और फलों के दामों में अचानक आई वृद्धि के बाद अब उसकी बिक्री नगर निगम के सभी आठ जोनल कार्यालयों से होगी। शहर की सफाई के साथ ही सड़कों का निर्माण कराने वाले नगर निगम को सब्जियां बेचने की जिम्मेदारी दी गई है।नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों के हिसाब से नोडल अधिकारी बनाए गए हैं,

 

इसमे जोन एक में कर अधीक्षक राजेश सिंह, जोन दो में कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव, जोन तीन में कर अधीक्षक जेपी यादव, जोन चार कर अधीक्षक राजू गुप्ता, जोन पांच संजय भारती, जोन छह कर अधीक्षक संतोष गुप्ता, जोन सात कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा जोन आठ कर अधीक्षक केशव प्रसाद जो थोक मंडी से फल और सब्जी खरीदकर मंडी के भाव से ही उसे बेचेंगे।

माना जा रहा है कि बाजार से कम दाम में सब्जियों की बिक्री किए जाने से लोगों की मांग बढ़ेगी। वैसे अभी आलू और प्याज की ब्रिकी ही नगर निगम करेगा।फल और सब्जियां लाने वाले वाहनों को न रोके जाने के लिए संबधित विभागों को भी पत्र लिखा गया है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल आलू और प्याज की बिक्री एक दो दिन में चालू करा दी जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम जिला पूर्ति अधिकारी और मंडी समिति से समन्वय बनाने के लिए आठ नोडल अधिकारी बनाए हैं।