लखनऊ शिया वक्फ बोर्ड के दो सदस्य मौलाना रजा हुसैन व अली जैदी ने मंत्री मोहसिन रजा से की मुलाकात मंत्री मोहसिन रजा के आवास पर हुई मुलाकात के दौरान सुनील बंसल व अमील शम्शी भी रहे शामिल मोहसिन रजा ने कहा जल्द ही शिया वक्फ बोर्ड को नया अध्यक्ष मिलेगा मोहसिन रजा ने कहा की योगी सरकार में भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति के तहत चलाया जायगा नया बोर्ड, जिनके साथ अन्याय हुआ है उन्हें इंसाफ मिलेगा, पारदर्शिता और जनसुनवाई ही होगी हमारी प्रार्थमिकता। मौलाना कल्बे जव्वाद काफी लम्बे समय से वक्फ में घोटाले होने का आरोप लगा रहें है जिसकी जांच भी चल रही है अगर सुत्रों की मानें तो नवर्विाचित मेम्बर अली जैदी का नाम शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन में सबसे आगे आ रहा है।
नवर्विाचित मेम्बर अली जैदी भाजपा नेता अमील शम्शी के बहनोई भी है। हांलाकी सै0 फैजी जो पहले से ही इलेक्शन द्वारा मेम्बर चुनें जा चुके है वो पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खेमें के खास मानें जाते है जब उनसे बात की गयी तो उन्होने कहा यह हम वक्फ बोर्ड के इलेक्शन के समय तय करेंगे की हमें चेयरमैन का चुनाव लडना है या नही। अगर सूत्रों की मानें तो चार से पांच दिन में ही शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का चुनाव हो सकता है।