किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सीनियर सर्जन एवं डीन,पैरामेडिकल विज्ञान संकाय प्रो0 विनोद जैन को नामित किया गया

प्रेस विज्ञप्ति

बड़े हर्ष के साथ यह सूचित किया जा रहा है की युपीएएसआई की पुरस्कार समिति एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया (यूपी चैप्टर) द्वारा अलीगढ़ में आयोजित कान्फ्रेंस में वर्ष 2022 “प्रख्यात वरिष्ठ शल्य शिक्षक” पुरस्कार के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सीनियर सर्जन एवं डीन,पैरामेडिकल विज्ञान संकाय प्रो0 विनोद जैन को नामित किया गया |

यह एवार्ड केजीएमयू में आयोजित यूपीएएसआई के वार्षिक सम्मेलन वर्ष 2022 के दौरान दिया जाएगा |

यह पुरस्कार शल्य चिकित्सा, शिक्षण, अनुसंधान, सार्वजनिक शिक्षा और रोगियों की देखभाल में अनुकरणीय योगदान के लिए दिया जाता है |