25 अक्टूबर को दो नई टीमों की होनी है घोषणा लखनऊ की भी हो सकती है टीम ?

बीसीसीआई जब 25 अक्टूबर को आइपीएल के अगले सत्र के लिए दो नई टीमों की घोषणा करेगा तो सबकी निगाहें इस पर लगी होंगी। गोमती नदी किनारे बने भव्य इकाना क्रिकेट स्टेडियम को क्या इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ टीम का मैदान बनने का मौका मिलेगा?इंडियन प्रीमियर लीग में इस सत्र में आठ टीमों ने भाग लिया था। नए सत्र में दो और टीमें शामिल की जा रही हैं।

 

टीमों का मालिक बनने के लिए तमाम शहर रेस में हैं। लखनऊ के अलावा अहमदाबाद, रांची, धर्मशाला, गुवाहाटी और कटक भी इस दौड़ में हैं। क्रिकेट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अहमदाबाद और लखनऊ में आइपीएल की टीम बनने का मौका है। आइपीएल फ्रेंचाइची के लिए बोली लगाने जा रहे बिजनेस समूह ने लखनऊ टीम बनाने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिससे लखनऊ की दावेदारी को मजबूती मिलती दिख रही है। जनसंख्या के मामले में सबसे बड़े प्रदेश की राजधानी होने के अलावा लखनऊ के पास बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर युक्त इकाना स्टेडियम भी है।