84 बोरा सुपारी के साथ चार लोग बाजारखाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार


(सत्ता की शान)
लखनऊ,23 अक्टूबर। बाजारखाला पुलिस ने 21 अक्टूबर की रात में चोरी हुई सुपारी को दो पिकअप छोटा हाथी गाड़ी व गाड़ी में लदे हुए 84 बोरा सुपारी व एक मोटरसाइकिल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर बाजारखाला के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि मालवीय नगर गोदाम से रात में चोरी हुई सुपारी दो पिकअपों में लादकर सरकारी प्रेस कालोनी के सामने खाली पड़े मैदान में झाड़ियों के पास मौजूद है। इसको कहीं बेचने की तैयारी चल रही है, मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर चारों व्यक्तियों को दो पिकअप यूपी 32 डीएन 0919 व यूपी 32 एमएन 3358 में लदी हुई 84 बोरे सुपारी जिनका वजन लगभग 58 कुंतल 80 ग्राम व कीमत 20 लाख के आसपास आंकी जा रही है।

 

गिरफ्तार हुए व्यक्ति सूरज राजपूत निवासी अमन विहार कालोनी ठाकुरगंज, दीनानाथ निवासी दरियाबाद जनपद बाराबंकी, धर्मराज निवासी चोहटा थाना मलिहाबाद, कंधई जनपद बहराइच को माल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष भेजने की तैयारी की जा रही है।