प्रेस विज्ञप्ति
दिव्यांग बच्चों की शिक्षा शिया कालेज में निःशुल्क= मौलाना यासूब अब्बास
दिव्यांगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुचाओंगा- तूरज ज़ैदी
लखनऊ, विकलांग साथी ट्रस्ट के तत्वावधान में ‘दिव्यांगम चैनल का लोकार्पण व दिव्यांगम सम्मान समारोह’ कार्यक्रम डालीगंज स्थित शिया पी.जी कालेज में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विकलांगों को समर्पित दिव्यागम् यूट्यूब चैनल का अधिकृत लोर्कापण भी होगा है। ‘दिव्यांगम श्री सम्मान’ ने नगर की 5 विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें तूरज जैदी (चेयरमैन फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी उ0प्र0), परविन्द्र सिंह (सदस्य अल्पसख्यक आयोग), प्रीति एम शाह, शीला शर्मा व चित्रा गुप्ता को अंगवस्त्र, मेमोन्टो व प्रमाणपत्र देकर मौलाना यासूब अब्बास द्वारा सम्मानित किया गया।

तूरज जैदी ने कहा कि हम विकलांगों की सारी मांगे मुख्यमंत्री तक पहुंचायेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि आप की जायज़ मांगे पूरी हो। मौलाना यासूब अब्बास ने कहां कि हम सदैव विकलांग साथी ट्रस्ट के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है, ट्रस्ट जिस विकलांग बच्चें को अपने द्वारा अधिकृत करके भेजेगा, उस बच्चे की डिग्री तक की शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी होगी। अध्यक्ष और कार्यक्रम संचालक विष्र्ुिकान्त मिश्रा ने बताया इस अवसर पर पूरे प्रदेश से कई जिलों से दिव्यांग गर् उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम कनवेनर हुसैन रजा ट्रस्ट सचिव ने बताया ये ट्रस्ट विकलांगो के लिए समर्पित है और विकलांगों के हौसला बढ़ाने और जीवन में संर्घष हेतु प्रेरित करने के लिए लगातार कार्यक्रम करते रहते हैं। इस अवसर पर डा0 सरवत तकी (पूर्व विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान शिया पी.जी काजेल), सुनील कुमार श्रीवास्तव व कमलेश पाण्डेय जैसी कई गर्मिान्य लोग उपस्थित रहेंगे।