रबी-उल-अव्वल के सिलसिले में उलमा की जिला प्रशासन के साथ ईदगाह में मीटिंग हुई
लखनऊ, 13 अक्तूबर।
इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के अर्न्तगत ईदगाह लखनऊ में 12 रबी-उल-अव्वल व मीलादुन्नबी सल्ल0 के सिलसिले में पुलिस, प्रशासन के उच्च अधिकारी, उलमाक्राम, सुन्नी संगठनों व अंजुमनों के जिम्मेदारों की एक मीटिंग इमाम ईदगाह व काजी-ए-शहर लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अध्यक्षता में हुई।
मीटिंग में विशेष तौर पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर मि0 नवीन अरोड़, एडिश्नल म्यूनिसपल कमिश्नर मि0 अभय पाण्डे, डी0सी0पी0 सुमन वर्मा, ए0डी0सी0पी0 चिरंजीव सिंह व विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों ने शिरकत की।
मीटिंग को खिताब करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि हर साल रबी उल अव्वल के इस मुबारक महीने में बड़े पैमाने पर मीलादुन्नबी सल्ल0 की महफिलें आयोजित होती हैं और ऐतिहासिक जुलूस मदहे सहाबा रजि0 निकाला जाता है जिसमें लाखों की संख्या में रसूल पाक सल्ल0 के सच्चे आशिक शिरकत करते हैं। लेकिन इस साल कोविड-19 के प्रोटोकॉल और गाइड लाइन को देखते हुए अवामी तौर पर बड़़े पैमाने पर जलसे आयोजित नही होगें। मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी कल ऐलान कर चुके हैं कि जुलूस मदहे सहाबा भी नही निकाला जायेगा।
मौलाना फरंगी महली ने इस बात पर जोर दिया गया कि जिस तरह से पूरे देश में मुसलमानों ने शबे बरात, रमजान, ईद व बकरईद के अवसरों पर कोविड प्रोटोकॉल और गाइड लाइन और अन्य बातों पर अमल करते हुए एक शिक्षित और जागरूक शहरी होने की एक महान उदाहरण पेश किया है उसी पर अमल करते हुए इस साल भी रबी उल अव्वल के अवसर पर होने वाले प्रोग्राम में स्वास्थ्य विभाग के सुरक्षा के उपाय, कोविड प्रोटोकाल और गाइड लाइन पर अमल करते हुए किसी भी अवसर पर सौ से अधिक लोग जमा न हों और उलमा की हिदायत पर पूरी तरके से अमल करें।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने इस बात की प्रशंसा की कि उलमा ने जुलूस न निकालने का ऐलान करके एक जिम्मेदार नागरिक होने का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। उन्होने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी भी बना हुआ है और ऐहतियात ही केवल इस बीमारी से बचाव का बेहतरीन जरिया है। इस लिए यह जरूरी है कि अवाम तमाम त्यौहारों के मौके़ पर सरकार की गाइड लाइन पर मुकम्मल तौर पर अमल करे।
उन्होने कहा कि रबी उल अव्वल के मौके़ पर भी सब को गाइड लाइन पर पूरी तरीके से अमल करना अनिवार्य है और किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अवसर नही दिया जायेगा। डी0सी0पी0 सुमन बर्मा ने कहा कि तमाम त्यौहारों के मौके पर पुलिस के जरिये मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और इस सिलसिले में हर स्तर पर तैय्यारियॉ जारी हैं।
ए0डी0सी0पी0 चिरंजीव सिंह ने कहा कि उलमा और अवामी प्रतिनिधियों से राब्ते के जरिये से हर स्तर पर इस बात को यकीनी बनाया जा रहा है कि कहीं पर कोई कठिनाई न आये और कहीं पर गाइड लाइन की खिलाफवर्जी न हो।
एडिश्नल म्यून्सिपल कमिश्नर अभय पाण्डे ने कहा कि नगर निगम की तरफ से तमाम त्यौहारों के अवसरों पर उच्च से उच्च प्रबंध कराये जा रहे हैं। सफाई सुथराई और दवा के छि़ड़काव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और समय से पहले तमाम काम मुकम्मल कर लिए जायेगंे।
मीटिंग का संचालन मो0 फारूक खॉ ने किया और मेहमानों का स्वागत अदनान खॉ और मो0 कलीम खॉ ने किया। मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।