(सत्ता की शान)
लखनऊ,13 अक्टूबर। अमीनाबाद स्थित अपोलो मार्किट में मौजूद जीनत मोबाइल सेंटर शाप की दुकान को नगर निगम टीम द्वारा सील कर दिया गया। इस मोबाइल पर 1 लाख 03 हजार 931 रुपये का गृहकर बकाया था। हालांकि हाउस टैक्स न देने पर 3 बार शाप पर नोटिस लगाई गयी थी। राजधानी में गृहकर वसूली को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त नजर आ रहा है।
इसी क्रम में अमीनाबाद में जीनत मोबाइल सेंटर शाप के नाम से जानी जाती है, जिसको नगर निगम टीम द्वारा सील कर दिया गया। बता दें कि जीनत मोबाइल सेंटर शाप पर 1 लाख 03 हजार 931 रुपये का गृहकर बकाया था। हालांकि हाउस टैक्स बकाया न देने पर 3 बार शाप पर नोटिस लगाई गयी थी। जानकारी मुताबिक अमीनाबाद स्थित अपोलो मार्किट में जीनत मोबाइल सेंटर शाप के नाम से दुकान है और लंबे समय से इसका ग्रह कर बकाया था।
जिसको लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा आज यह कार्रवाई की गई। अन्य दुकानों पर भी हो सकती है कार्रवाई, अमीनाबाद में ऐसी कई दुकानें हैं अभी भी हैं जिनका गृह कर बकाया है, शुल्क काफी ज्यादा है ऐसे में नगर निगम प्रशासन जल्द ही इन पर भी कार्रवाई कर सकता है।