अमीनाबाद में अवैध निर्माण सील किया गया

अमीनाबाद में अवैध निर्माण सील किया गया
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के क्रम में आज प्रवर्तन, जोन-6 के अधिशासी अभियंता कमल जीत सिंह ने बताया कि थाना-अमीनाबाद के अन्तर्गत अशोक पाठक, श्री श्याम पाठक व अन्य द्वारा महाबीर मन्दिर, अमीनाबाद,

 

 

लखनऊ पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 350 वर्गफिट के क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से व्यावसायिक उपयोग हेतु 06 दुकानों का निर्माण कार्य किये जाने पर विहित प्राधिकारी द्वारा उसे सील किये जाने के आदेश दिये गये थे। विहित प्राधिकारी के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सहायक अभियंता एस.एन. प्रसाद के नेतृत्व में अवर अभियंता सुशील कुमार वर्मा, अजय महिन्द्रा तथा कुलदीप कुमार त्यागी द्वारा प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से सील किया गया।