(सत्ता की शान)
लखनऊ,13 अक्टूबर। पूर्व राज्यमंत्री एवं दबंग बिल्डर्स द्वारा ऐशबाग पुल के निकट अवैध रूप से निर्माण कराये जा रहे अपार्टमेंट के संबंध में काफी शिकायतों के पश्चात एलडीए एक्शन में आया है। जोन-6 के अधिशासी अभियंता कंवलजीत सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण के संबंध में कार्यवाही शुरू की गयी है। क्षेत्रीय जेई अजय महेंद्रा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया और अपनी जांच आख्या प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपी गयी जिसके आधार पर विहित प्राधिकारी न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया गया है और अब इस संबंध में दबंग बिल्डर्स को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सूत्रों की मानें तो पूर्व राज्यमंत्री द्वारा बड़े सुनियोजित तरीके से नजूल की जमीन को पहले कब्जा किया गया और बाद में उस पर छह मंजिला अपार्टमेंट तैयार करके उसके फ्लैट भारी कीमतों में बेचे भी जा चुके है। सूत्र बताते है कि जबकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद विवादित जमीन पर बने अपार्टमेंट के फ्लैटों की बिक्री किये जाने की खबर भी सामने आ रही है। इस पूरे खेल में प्राधिकरण के कुछ अधिकारी भी संलिप्त है। इस प्रकरण में समाचार पत्र के पास काफी पुख्ता सबूत हाथ लगे है। जिनको प्रकाशित करके पब्लिक के सामने लाया जायेगा। सूत्र बताते है कि पूर्व राज्यमंत्री काफी विवादित रह चुके है और उन पर पूर्व में भी काफी गंभीर आरोप लग चुके है।
कैसरबाग-अमीनाबाद में भी फैला है अवैध निर्मार्णें का जाल
प्राधिकरण के जोन-6 अन्तर्गत कैसरबाग और अमीनाबाद में भी अवैध निर्मार्णें की मंडी सजी है। जिसके एवज में क्षेत्रीय जेई और सुपरवाइजरों की लाटरी निकली हुई है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराये दर्जनों अवैध निर्माण जारी है। जबकि एलडीए वीसी द्वारा अवैध निर्मार्णों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कड़े दिशा-निर्देश दिये जा रहे है। इस संबंध में की गयी शिकायत के अनुसार मेडिसिन मार्केट में जहां चार अवैध बिल्डिंगों का निर्माण जारी है वहीं कालीबाड़ी के पास भी तीन बिल्डिंगें बनायी जा रही है। इसके अलावा डायमंड पैलेस के पीछे गली में भी बिना व्यवसायिक मानचित्र पास कराये एक गगनचुंबी बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। जांच करायी जाय तो बताशे वाली गली सहित गड़बड़झाला और अमीनाबाद हनुमान मंदिर के पास भी कई अवैध निर्माण कार्यवाही की जद में आ सकते है।