प्रियंका गांधी के काफिले के साथ जा रही तमाम गाड़ियों को रोकने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग

खैराबाद टोल प्लाजा और शहर के नेपालापुर के पास गाड़ियों को रोका गया। प्रियंका गांधी के काफिले के साथ जा रही तमाम गाड़ियों को रोकने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई थी। लखीमपुर में अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ से चलकर सीतापुर के रास्ते लखीमपुर जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके साथ में पीछे चल रही कुछ गाड़ियों को तो प्रशासन ने सीतापुर से जाने दिया, लेकिन बाकी गाड़ियों को और उसमें सवार कार्यकर्ताओं को आगे जाने की सीतापुर के जिला प्रशासन और पुलिस ने अनुमति नहीं दी।

पुलिस ने गाड़ियों को रोकने के बाद उन्हें वापस कर दिया। इस दौरान पुलिस के रोकने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस की भिड़ंत भी हुई। काफी नोकझोंक हुई। हालांकि, इसके बाद मामला शांत हो गया।

प्रियंका गांधी के सीतापुर से निकलने को लेकर अटरिया से लेकर लहरपुर तक पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम बेहद चाक-चौबंद किए हुए थे।इसके अलावा मंगलवार को लखीमपुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी जिले का पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।