सरकार रेडीमेड होजरी पर अगर प्रस्तावित 12 प्रतिशत की दर लाई तो इसका कड़ा विरोध दर्ज किया जाएगा

रेडीमेड होजरी पर जीएसटी पांच से बढ़ाकर 12 फीसद किए जाने के प्रस्ताव का विरोध में व्‍यापारियों ने कहा कि अगर सरकार ने बात नहीं मानी तो पूरे प्रदेश सहित लखनऊ को भी बंद किया जाएगा। लखनऊ रेडीमेड होजरी के बैनर तले जल्द ही पुतला दहन कर व्यापारी अपना आक्रोश जताएंगे।

 

उन्होंने सभी व्यापारियों से इस मसले को पुरजोर तरीके से सोशल मीडिया पर भी उठाने को कहा। व्यापारी सभी ग्रुपों में अपनी बातें रखेंगे। सरकार रेडीमेड होजरी पर अगर प्रस्तावित 12 प्रतिशत की दर लाई तो इसका कड़ा विरोध दर्ज किया जाएगा। संसदीय महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने लखनऊ के समस्त प्रतिनिधियों के आवास का घेराव कर ज्ञापन सौंपने चाहिए। युवा अध्यक्ष कुश मिश्र ने कहा कि जीएसटी दफ्तर का घेराव कर साफ संकेत दिए जाने चाहिए कि व्यापारी इसे लेकर नाराज है। सोमवार को लखनऊ रेडीमेड होजरी एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि बढ़ी हुई जीएसटी के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी। इसे व्यापारी स्वीकार करने को तैयार नहीं है। इसके लिए एक रूपरेखा बनाकर लगातार आंदोलन चलाया जाएगा।

 

महामंत्री नीरज गुप्ता ने दुकानों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बैनर या काले झंडे लगा नाराजगी जताएंगे। बैठक में यहियागंज व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष आकाश  गुप्ता,सईद अहमद, शिवनंदन गोयल, इरफान, सुनील शुक्ला  नवीन मल्होत्रा, सुमित रस्तोगी, सोनू जायसवाल, संगम गुप्ता,  के साथ बड़ी संख्या में रेडीमेड कारोबारी मौजूद रहे।