(सत्ता की शान)
लखनऊ,23 सितम्बर। एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेशों का एलडीए में दिखा असर,पार्किंग स्थल के अतिक्रमण को लगातार कराया जा रहा है खाली, हजरतगंज के बाद अलीगंज में कार्यवाही शुरू की गयी। आज ए.आर .स्क्वायर 117 चांद गंज गार्डन अलीगंज में एलडीए की परिवर्तन टीम ने कार्यवाही की। मौके पर सहायक अभियंता एसएन प्रसाद ,अभियंता ज्ञानेश्वर सिंह ,सुरेंद्र द्विवेदी, संजय मिश्रा सहित अन्य स्टाफ अलीगंज पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। भारी विरोध के बाद कार्यवाही हुई शुरू। जितने अवैध बेसमेंट बने हुए है सब पर एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी सख्त नजर आ रहे है उनका कहना है कि यदि कोई भी शिकायत आती है तो उस पर हम लोग तुरंत कार्यवाही करवा रहे है। लोगों ने पार्किंग की जगह छोड़कर के रोडों पर अपनी-अपनी मार्केट बनवा रखी है। पहले मार्केट में बेसमेंट को पार्किंग दिखाते है लेकिन मार्केट बन जाने के कुछ समय बाद उस बेसमेंट को दुकानों में तब्दील करके मोटी रकम लेकर के उसको बेच देते है। जिसकी वजह से रोड पर लोग गाड़ियां खड़ी करते है उससे आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ मैरिज हाल की भी शिकायतें आ रहे है जो रोड पर खोले हुए है जिसमें बेसमेंट बनवा रखे है और अवैध तरीके से मैरिज हाल का संचालन मोटी रकम लेकर के कर रहे है।