नरेन्द्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर सवाल खड़ा करते हुए संजय सिंह ने सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की

 

स्वामी जी के निधन पर शोक जताते हुए आप सांसद ने कहा कि बहुत से लोग उनके निधन को आत्महत्या बता रहे हैं और सुसाइड नोट मिलने की भी बात कही जा रही है। लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा उनके निधन की खबर सुनकर बहुत आहत हूं। इस घटना से यह भी स्पष्ट हो गया है कि इस सरकार में न तो आम आदमी सुरक्षित है और न ही साधु-संतो की जान ही सुरक्षित है।

गंभीरता से कार्रवाई करे सरकार: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर के जरिए कहा है कि देश के प्रख्यात व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की खबर अति दुखद है। जिस परिस्थिति में उनकी मौत हुई है वह अति चिंतनीय है। उनके अनुयायियों के प्रति मायावती ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार जनभावना व मामले की गंभीरता के अनुरूप संतोषजनक कार्रवाई करे।

प्रदेश सरकार कराए उच्चस्तरीय जांच : स्वामी यतींद्रानंद
जीवनदीप आश्रम परमाध्यक्ष रुड़की व वरिष्ठ महामंडलेश्वर पंच दशनाम जूना अखाड़ा के स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि जिन परिस्थितियों में महंत नरेंद्र गिरी का निधन हुआ है, उसमें किसी गहरे षड्यंत्र से इनकार नहीं किया जा सकता है। उनसे हमारा गहरा लगाव था। बड़े प्रखर और दृढ़ निश्चयी संन्यासी थे। वह आत्महत्या नहीं कर सकते। हम प्रदेश सरकार से तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं। महंत नरेंद्र गिरी सनातन परंपराओं का पालन करने वाले और समस्त षड्दर्शन साधु समाज व अखाड़े का समन्वय बनाकर चलते थे। उनकी मृत्यु ने संत समाज को गहरे विषाद में डाल दिया है।