भाजपा के सहयोगी अपना दल के सांसद की बेटी ने सपा का दामन थाम लिया है भाजपा विधायक राकेश राठौर के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अब। राबर्टसगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल की बेटी सुमन कोल ने रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। वह प्रयागराज से जिला पंचायत सदस्य हैं। सांसद की बेटी और प्रयागराज से जिला पंचायत सदस्य सुमन अब सपा के साथ सियासी सफर शुरू कर रही हैं। रविवार को प्रयागराज के वरिष्ठ सपा नेता राम मिलन यादव के साथ वह पार्टी कार्यालय पहुंचीं। यहां समर्थकों के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और सपा की सदस्यता ग्रहण किया।