स्वतंत्रता दिवस: मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विकासदीप बिल्डिंग प्रंगण स्थित मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्ति न्यायमूर्ति राघवेन्द्र कुमार व क्षेत्रीय पार्षद सुशील कुमार तिवारी पम्मी और क्लब के संरक्षक मुरलीधर आहूजा, अध्यक्ष एस एम पारी व क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने झंडा फहरा कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कुछ वरिश्ठ पत्रकारों, छायाकारों/कैमरामैनों को सम्मानित किया गया साथ ही क्षेत्र के नगर निगम सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर बृजेष बाल्मिकी को भी कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। अपने सम्बोधन में न्यायमूर्ति राघवेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने देश के प्रति प्यार व सम्मान की भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मै न्यायपालिका में रहा हूं और हम लोगों की बाध्यता रहती है कि हम सामाजिक आयोजनों में बहुत कम जा पाते हैं लेकिन यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा मै मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों व सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं। इस अवसर पर वरिश्ठ पत्रकार प्रभात रंजन दीन ने कहा कि पत्रकारिता का स्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है। पहले जहां पर पत्रकारिता स्वत्रंत थी वहीं पर अब पत्रकारिता पूरी तरह से निश्पक्ष नहीं रही है। इसके कई कारण है परन्तु इसमें कहीं न कहीं हमारी भी कमी है हम पूरी तरह से प्रोफेषनल हो चुके है ज्यादातर लोग इस क्षेत्र में पत्रकारिता नहीं नौकरी कर रहें है और मै आज भी इस विधा से मुक्त हूं।
पाषर्द सुशील तिवारी पम्मी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सभी स्थानों सुरक्षा के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात हमारी सेवा में लगे हुए है ऐसे में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान देकर उनकी हिम्मत को सराहा है। क्लब के संरक्षक मुरलीधर आहूजा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा अभिमान है हमें इसे अन्य त्यौहार से अधिक महत्व देना चाहिए। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने कहा कि प्रतिवर्श हम स्वतंत्रता दिवस को बहुत धूमधाम से मनाते रहें है। मेरा मानना है कि हम सभी देशभक्त है और इस दिन को हमें बढ़चढ़ कर मनाना चाहिए। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा सम्मानित किये गये लोगों में वरिष्ठ पत्रकार प्रभात रंजन दीन, मनोज मिश्रा, अमिता मिश्रा, समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, छायाकारों में दैनिक जागरण के वरिष्ट छायाकार रंगनाथ तिवारी ,पीटीआई के वरिष्ट छायाकार नंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ट छायाकार स्वप्न पाल व दीपचन्द, न्यूज़24 के वरिष्ठ कैमरामैन संजीव गोसांई व शरफुद्दीन, यूएनआई के वरिष्ठ छायाकार फूलचन्द, वरिष्ठ छायाकार रवि साहू, बृजेष भाटिया, छायाकार सुनील रावत, मनु चन्द्रा, को न्यायमूर्ति राघवेन्द्र कुमार, सुशील कुमार तिवारी पम्मी व मुरलीधर आहूजा, ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मो. नसीम व मो. जुबैर ने देष भक्ति से ओतप्रोत गाना गाया। अन्त में क्लब की कोशाध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया। मिश्ठान वितरण व स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवी दयाल अग्रवाल, अमित वर्मा, प्रमोद शर्मा, नीरज जायसवाल, एजाज अली, योगेश प्रताप, फैसल खान, कमाल अहमद, जरग़ाम रिज़वी, विनय कुमार, विनय सिंह, मो. जहांगीर, मो. जुबेर, सोमेष गुहा, अजय शर्मा, गजेन्द्र सिंह, रवि यादव, रवि कष्यप, उमेष धुरिया, मो. शमीम, मुकेष गुप्ता, रूमा, मो. नसीम, राज किशोर रज्जू, नवनीत गुप्ता, सविनय श्रीवास्तव, कन्हैया, पंकज त्रिपाठी, नईम बख्ष, आकाश गौतम, विजय सिंह सैनी, अभिषेक लकी रमेश जोषी, अभिशेक माथुर, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।