एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, धोखाधड़ी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। फर्जी टेलीकॉम एक्सचेंज खोलकर विदेशों से आने वाले कॉल को अपने एक्सचेंज के माध्यम से भारतीय नंबर पर ट्रांसफर कर धोखाधड़ी कर लोकल कॉल पर बात करा कर भारत सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया। इन दोनों अपराधियों को एसटीएफ ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी आसिफ खान को जनपद देवरिया का बताया जा रहा है और अरबाज खान को जनपद गोरखपुर का बताया जा रहा है। इन दोनों का कार्य फर्जी टेलीकॉम स्टैंड खोलकर वीडियो शो से आने वाले काल को एक्सीडेंट के माध्यम से भारतीय नंबर पर ट्रांसफर कर धोखाधड़ी बताया जा रहा है। इन दोनों अपराधियों आसिफ खान और अरबाज खान द्वारा सरकार के राजस्व को टेलीकाम के माध्यम से भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। इन दोनों अपराधियो को एसटीएफ ने धोखाधड़ी करने के मामले में थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी एक थाना तरकुलवा जनपद देवरिया और दूसरा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया और थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के बताए जा रहे हैं।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 2100 रु नकद, एक सिम कार्ड, 69 नेट सेंटर, 24 सिम कार्ड, 2 लैपटॉप, 3 राउटर एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल , 1 टूलकिट, 2 पैनकार्ड, 4 फर्जी कूटरचित आधार कार्ड, 2 फर्जी कूटरचित मतदाता पहचान पत्र किया बरामद । एसटीएफ द्वारा बड़े धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।