लखनऊ। आज पुराने लखनऊ में कमिश्नरेट पुलिस ने सड़को पर उतरकर पैदल गश्त किया। मोहर्रम को लेकर पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर रही है।
एसीपी संजीव सिन्हा (जीआरपी) और मानक नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने पुलिस बल मय पीएसी के साथ मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सआदतगंज क्षेत्र के कश्मीरी मोहल्ला से अंगूरी बाग, नजफ़ रोड, कमल लांड्री, शरगा पार्क, इमामबाड़ा पंजतनी, इमामबाड़ा प्यारेजन होते हुए दरगाह हजरत अब्बास तक पैदल गश्त किया। सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई पुलिस लगातार पैदल गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगो से कोविड गाइडलाइन कर पालन करने की अपील कर रही है। एसीपी संजीव कुमार सिन्हा (जीआरपी) और इंस्पेक्टर मानक नगर अजय कुमार सिंह लगातार पुलिस बल मय पीएसी के साथ पैदल गश्त कर रहे है।