टी.एम.टी. द्वारा आयोजित चैम्प्स परीक्षा में दिखा परीक्षार्थियों में उत्साह
लखनऊ
स्वर्गीय डा. कल्बे सादिक़ साहब मरहूम द्वारा स्थापित तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट द्वारा चैंप्स टेस्ट (प्रतियोगी परीक्षा) गत कई वर्षों की तरह दिनांक 14 अप्रैल, 2025 को उत्तर प्रदेश के लगभग 45 केन्द्रों पर आयोजित की गई जिसमें 10 हज़ार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कक्षा 4 से कक्षा 11 तक के बच्चों के लिए उनकी प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्येश्य से आयोजित इस परीक्षा में लखनऊ में लगभग तीन हज़ार से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ में यह परीक्षा यूनिटी कॉलेज सेन्ट जान्स स्कूल तथा मुफ़्तीगंज गर्ल्स इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई।
इस परीक्षा को ले कर जितना छात्र-छात्रायें उत्साहित थे उससे अधिक उनके अभिभवक उत्साह से भरे हुए थे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराने में दो सौ से अधिक कक्ष निरीक्षक तथा दर्जनों वालन्टियर्स ने अहम भूमिका निभाई। एक दर्जन से अधिक पर्यवेक्षक लगातार पर्यवेक्षण करते रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अमीर अहमद ज़ैदी (नेहाल), मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी मौलाना सदफ तनवीर अब्बास शास्त्री फरहत एज़ाज़ यूनिटी कालेज के प्रधानाचार्य दीपक मैथ्यूज़ आदि उपस्थित थे।
स्वर्गीय डा. कल्बे सादिक़ साहब मरहूम द्वारा स्थापित तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट द्वारा चैंप्स टेस्ट (प्रतियोगी परीक्षा) दी गई।
