शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास के आह्वान पर आज शहीद स्मारक पर सऊदी अरब हुकूमत के खिलाफ शिया समुदाय एक विशाल धरना-प्रदर्शन हुआ


(सत्ता की शान)
लखनऊ सोमवार 0 7 अप्रैल। शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास के आह्वान पर आज सोमवार को शहीद स्मारक पर दोपहर 12 बजे सऊदी अरब हुकूमत के खिलाफ शिया समुदाय एक विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम में शिया समुदाय अपने वरिष्ठ उलमा के साथ शामिल होकर, सऊदी अरब में हजरत मोहम्मद (स.अ.) की बेटी हजरत फातिमा (स.अ.) व इमामों के मजार गिराये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया

दरअसल रसूल अल्लाह की बेटी बीबी जहरा स0 मु0 की मजार जन्नतुल बकी सऊदी अरब के मदीना में स्थित थी सऊदी अरब की हुकूमत ने बुलडोजर कार्रवाई करवा कर जन्नतुल बकी को 23 अप्रैल 1925 में विध्वंस करवा दिया था ं जन्नतुल बकी सऊदी अरब के मदीना में स्थित एक ऐतिहासिक कब्रिस्तान है, जो इस्लामी इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है। यहाँ कई इमाामों व सहाबा और अन्य महत्वपूर्ण इस्लामी हस्तियों की कब्रें हैं। जन्नतुल बकी का विध्वंस 1925 में हुआ था, जब सऊदी अरब के संस्थापक अब्दुलअजीज इब्न अब्दुल रहमान अल सऊद ने मदीना पर कब्जा किया था। उस समय, कब्रिस्तान में कई मकबरे और स्मारक थे, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया था। जन्नतुल बकी का विध्वंस एक विवादास्पद मुद्दा है, और कई मुसलमान इसे एक ऐतिहासिक और सांस्कृक्रतिक नुकसान के रूप में देखते हैं। जिसको लेकर मौलाना यासुब अब्बास हर साल सऊदी अरब की हूकुमत के खिलाफ शहीद स्मारक पर प्रर्दशन करते आ रहे है.और अपनें खून से सऊदी अरब को एक लैटर लिख के मांग करते आ रहे है जन्नतुल बकी मंें रौजों का सऊदी अरब फिर से निर्माण करवाये। यासूब अब्बास ने आज लखनऊ के शहीद स्मारक में हुए प्रर्दशन मे कहा की रसूलअल्लाह की बेटी बीबी जहरा स0 मु0 का मजार जो जन्नतुल बकी मे है उसको सऊदी ने जमीदोज कर दिया है उसको लेकर हर साल की तरह इस साल भी सऊदी के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे है कहा की रसूलअल्लाह की इकलौती बेटी की क्रब तो धूप मे है और यह शोकाल इस्लामी देश जिसके झण्डे पे ला इलाह इल्अलाह लिखा हुआ है मगर इनका इस्लाम से दूर दूर तक कोई ताल्लुक नही है कहा यह खुद तो आलीशान बंगलो मे रहते है मगर रसूलअल्लाह की बेटी बीबी जहरा स0 म0ु की कब्र पे साया नही है । कहा आज हम यहां प्रर्दशन करते है और यहां हम लोग किसी तरह का कुर्सियों का व दरी का कोई इन्तजाम नही करते है।सब लोग जमीन पे बैठ के हाथों मे श्लोगन व तख्तियां लेकर आले सऊद मुर्दाबाद के नारो को बुलन्द करते है।कहा की हम बराबर आले सऊद के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे है और भारत के प्रधानमंत्री से यह अपील भी कर रहे है की मोदी जी सऊदी हुकूमत पे दबाव बनाये क्योकी उनके सऊदी हुकूमत से अच्छे ताल्लुकात हे ताकि वहां पर रसूलअल्लाह की इक लौती बेटी बीबी जहरा स0 की मजार और अइममाए बकी के रौजो की बपा हो सके । आल इंडिया शिया हुसैनी फंड ने इस मौके पर होने वाले प्रदर्शन का समर्थन किया है। फंड के महासचिव हसन मेहदी झब्बू ने बताया कि संस्था की मांग है कि या तो सऊदी सरकार स्वयं पवित्र कब्रें का निर्माण कराये या फिर विश्व के शियों को निर्माण कराये जाने इजाजत दें। प्रर्दशन में मौलाना जफर अब्बास.मौलाना रिजवान.मौलाना शरर नकवी.मौलाना मीसम जैदी.मौलाना एजाज.व अन्य मौलानागण माजूद रहे।