मोहर्रम को लेकर पुलिस सतर्क, पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से की निगरानी

लखनऊ। अय्यामे अजा यानी मोहर्रम का महीना कल से शुरू हो गया है। मोहर्रम के महीना से मुस्लिम समुदाय का नया साल शुरू होता है। जिसमे शिया समुदाय में मोहर्रम का महीना गमो के साथ शुरू होता है। जिसको लेकर कोरोना महामारी के चलते धर्मगुरुओं में लोगो से अपील की है कि मोहर्रम में गाइड लाइन के साथ ही सभी आयोजन करे तो वही कमिश्नरेट की पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है।

जहां पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी हेतु ट्रायल लिया है।

डीसीपी वेस्ट सोमेन बर्मा ने पीएसी व पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया साथ ही संवेदनशील इलाकों जिसमे बजाजा, अकबरी गेट, नखास और पाटा नाला सहित कई जगह ड्रोन कैमरे से निगरानी की है। हालांकि इस बार कोविड 19 के कारण मोहर्रम में निकलने वाले जुलूसों की अनुमति नही है, लेकिन पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। वही ट्रायल के दौरान एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी चौक आईपी सिंह समेत थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।