ताज़िया बनाने वालों का शोषण न हो: मौलाना सैफ अब्बास

प्रेस विज्ञप्ति
ताज़िया बनाने वालों का शोषण न हो: मौलाना सैफ अब्बास
जिलाधिकारी हुसैनाबाद ट्रस्ट के कार्यक्रम का आयोजन कराऐं
लखनऊ, 8 अगस्त शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने एक बयान जारी कर मुहर्रम के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में ताज़िया बनाने वालों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई पर अफसोस जताया है। कोरोना काल मे जिन लोगों की रोज़गार चला गया है। अब ताज़िया बनाने वालों को भी निशाना बनाया जा रहा है। परेशान कर उनका राज़गार छीनने का प्रयास किया जा रहा है। मौलाना ने सरकार से सभी जिलों में आदेश जारी करने की अपील की है कि ताज़िया बनाने का रोज़गार न छीने और उन्हें परेशान न किया जाए.
मौलाना सैफ अब्बास ने हुसैनाबाद ट्रस्ट के सचिव से अपील की है कि जब छोटा इमाम बाड़ा में कोरोना का टीका लगवाया जा रहा था तो सैकड़ों की संख्या में लोग आते थे. इसके अलावा, बड़े इमाम बाडे़ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में टूरिस्ट को आने की अनुमति है, लेकिन जिस लिए छोटे इमाम बाड़ा और बड़े इमाम बाडे़ का निर्माण किया गया है। जब इस लक्ष्य को पूरा करने का समय आता है, तो प्रतिबंध और शर्तें लगाई जाती हैं, जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
मौलाना ने लखनऊ के उलेमा और जाकिरों और अवध के नवाबों के वारिसों से अपील की है कि वे लोग आगे आएं और जिलाधिकारी से मिलें और इस बात को सुनिश्चित करें कि वक्फ हुसैनाबाद छोटे इमाम बाड़ा शाह नजफ के अलावा बड़ा इमाम बाड़ा में मजलिस आदि अन्य प्रोग्राम कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर आयोजित कराऐं।
मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि सभी जिलों में देखा गया है कि बाजारों एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लेकिन इस पर कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है. इसलिए हम सरकार से अपील करते हैं कि इमाम हुसैन अ0स0 की शहादत के मौके पर मजलिसों में सभी धर्मों के लोग हिस्सा लेते है और कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दुआ करते है इस लिए हम शसन एवं प्रशसन से अपील करते हे कि वह सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दे कि मुहर्रम मे अज़दारों को परेशान ना किया जाए।
———-

Leave a Reply