पुराने लखनऊ में मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस का फ़्लैग मार्च,

ज़रगाम रिज़वी

लखनऊ। 10 अगस्त से शुरू होने वाले मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। लखनऊ में कमिश्नर डी.के ठाकुर के निर्देश पर डीसीपी पश्चिमी सोमेन बर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या ने पुलिस को साथ लेकर फ़्लैग मार्च किया गया।

फ़्लैग मार्च से पहले आलाधिकारियों ने पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की जिसके बाद फ़्लैग मार्च शुरू हुआ।

फ़्लैग मार्च में डीसीपी वेस्ट सोमेन बर्मा, एडीसीपी वेस्ट राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम एसीपी, थाना प्रभारी के साथ चौकी इंचार्ज और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। फ़्लैग मार्च भारी पुलिस बल के साथ चौक स्टेडियम से शुरू होकर चौक चौराहा, चरक चौराहा, पाटानाला, मेफेयर तेराहा, पुल गुलाम हुसैन, दरगाह हज़रत अब्बास, काज़मैन, शिया यतीमखाना, गिरधारी सिंह इण्टर कॉलेज, बिल्लौजपुरा होते हुए बाज़ारखाला पर जाकर समाप्त हुआ।

फ्लैग मार्च के दौरान लोगो को कोरोना की गाइड लाइन के बारे में भी जागरूक किया गया।